यूपी के दो मजदूरों की अहमदाबाद में सातवीं मंजिल से गिरकर मौत

 यूपी के दो मजदूरों की अहमदाबाद में सातवीं मंजिल से गिरकर मौत
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल से गिरकर उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार दोपहर दक्षिण बोपल इलाके में स्थित एक सोसायटी में हुआ। 10 मजदूर यहां एक विज्ञापन कंपनी का विशाल होर्डिंग लगा थे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से राज और महादेव नामक दो लोग सातवीं मंजिल से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान होर्डिंग भी एक बिजली के खंभे पर जा गिरा और इमारत के नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि यह होर्डिंग आवासीय सोसाइटी के साथ एक समझौते के तहत लगाया जा रहा था। मामले की जांच जारी है।