बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस की बोगियां हुईं अलग, यात्रियों की सुरक्षा दांव पर  

 बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस की बोगियां हुईं अलग, यात्रियों की सुरक्षा दांव पर  
मुंबई। महाराष्ट्र और गुजरात में रविवार को एक घंटे के भीतर बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस की बोगियां दो बार अलग हो गईं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। पहली घटना दहानू के पास 1:19 बजे और दूसरी संजन स्टेशन पर 2:10 बजे हुई।
यात्रियों में अफरा-तफरी
रविवार को एक घंटे के भीतर बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस की बोगियों के दो बार अलग हो जाने की घटनाएं सामने आईं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। साथ ही उनके सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई।
मामले में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना दोपहर 1:19 बजे महाराष्ट्र के वांगांव और दहानू स्टेशनों के बीच हुई। इस दौरान कोच अलग हो गए और ट्रेन को लगभग 25 मिनट के लिए रोका गया। कोचों को दोबारा जोड़ने के बाद ट्रेन दोपहर 1:46 बजे रवाना हुई। इसके बाद, दूसरी घटना करीब 2:10 बजे गुजरात के संजन स्टेशन पर हुई। यहां भी कोच अलग हो गए, जिसके बाद वलसाड से तकनीकी टीम और इंजन को मौके पर भेजा गया।
कोई जानमाल की हानि नहीं
इसके साथ ही पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इन घटनाओं में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और न ही ट्रेन को कोई नुकसान पहुंचा। हालांकि, ट्रेन की आगे की यात्रा में देरी जरूर हुई। रेलवे ने बताया कि बार-बार कोच अलग होने के पीछे की तकनीकी वजहों की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी बोगियां अलग हुईं और इसके पीछे का कारण क्या था।