सिंगल सीटर ट्रेनर विमान रनवे पर फिसला, पायलट सुरक्षित

 सिंगल सीटर ट्रेनर विमान रनवे पर फिसला, पायलट सुरक्षित
अमरेली। गुजरात के अमरेली हवाईअड्डे पर रविवार दोपहर एक सिंगल-सीटर ट्रेनर विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई और प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है। अमरेली कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने बताया कि यह विमान हवाईअड्डे से संचालित एक निजी एविएशन अकादमी का था। कलेक्टर ने कहा, विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से फिसल गया और रनवे के किनारे कच्चे हिस्से में चला गया। विमान को कुछ नुकसान हुआ, प्रशिक्षु पायलट भी सुरक्षित है। घटना की जांच सिविल एविएशन प्राधिकरण करेगा। हवाईअड्डे के पास रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से बनाई गई वीडियो में विमान जमीन पर झुका हुआ दिखाई दे रहा है और यह रनवे से कुछ दूरी पर गिरा पड़ा है। गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में भी अमरेली हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक प्रशिक्षु पायलट की जान चली गई थी।