यूपीआईटीएस 2025 : 2017 से पहले जो यूपी पिछड़ा था, आज आर्थिक तरक्की की मिसाल है – सुरेश खन्ना
 
			
    ग्रेटर नोएडा, 27 सितंबर। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2017 से पहले जो यूपी पिछड़ा हुआ था, वह आज आर्थिक तरक्की की मिसाल बन चुका है। यूपी सुरक्षा और सुशासन का पर्याय बन गया है और विकास के पैमाने पर चौतरफा तरक्की कर रहा है। वह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आयोजित ‘ट्रांसफॉर्मिंग फाइनेंशियल लैंडस्केप इन यूपी’ सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, वित्त विभाग के विशेष सचिव समीर वर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महा प्रबंधक इंदर मोहन सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश के उद्यमियों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। निवेशकों और उद्यमियों की बढ़ती संख्या इसकी सफलता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, संगठित अपराध खत्म हुआ है और अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रदेश में उतर चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिना थके प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं और अब दुनिया यूपी को बेहतर कानून व्यवस्था और आर्थिक प्रगति के लिए पहचान रही है।
खन्ना ने बताया कि यूपी का बजट 2018 तक जहां 3 लाख करोड़ रुपये का था, वहीं आज बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर बेहतर होने से विकास की गंगा बह रही है और एफडीआई आकर्षित करने में यूपी देश में अव्वल है। अब तक 3700 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रदेश में आ चुका है। यूपी का एक्सपोर्ट भी 84,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,76,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने दावा किया कि यूपी ने बजट में 133 प्रतिशत की वृद्धि की है और 2024-25 में 59,000 करोड़ रुपये के राजस्व सरप्लस स्टेट के रूप में देश में अग्रणी बन गया है।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कृषि के बाद एमएसएमई सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर है। योगी सरकार में यूपी आर्थिक प्रगति की नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद और विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं ने उद्यमियों को नई दिशा दी है। अब तक सात लाख से अधिक युवा ऋण के लिए आवेदन कर चुके हैं और एमएसएमई उद्यमियों की मांग है कि किसानों की तरह उन्हें भी एक अलग क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाए। सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उद्यम प्रदेश बन रहा है और यहां के युवा आत्मनिर्भर भारत की राह में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
 
                            