एनबीसीसी का वैश्विक विस्तार: मालदीव में 2,000 आवासीय इकाइयों का निर्माण, ‘एक्सीलेंस’ रेटिंग से सम्मानित
Political Trust Magazine-New Delhi
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने मालदीव्स के हुलहुमाले में 2,000 सामाजिक आवासीय इकाइयों के निर्माण की ऐतिहासिक परियोजना को निष्पादित किया है। 130 मिलियन डॉलर मूल्य की यह परियोजना भारत सरकार के एनईआईए ढांचे के अंतर्गत भारतीय एक्ज़िम बैंक द्वारा वित्त पोषित है। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री और मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति ने इस परियोजना का उद्घाटन किया। यह भारत-मालदीव्स सहयोग और वैश्विक स्तर पर एनबीसीसी की विश्व स्तरीय सामाजिक अवसंरचना क्षमता का प्रतीक है। कंपनी ने अपने प्रचालन का विस्तार दुबई में एक सहायक कंपनी स्थापित कर किया है और उज्बेकिस्तान तथा यूएई में नए अवसरों की तलाश कर रही है।संधारणीयता और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देते हुए एनबीसीसी ने हरित निर्माण पद्धतियों को अपनाया, केंद्रीकृत परियोजना निगरानी प्रणाली लागू की और 90 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यबल विकास में निवेश किया। इसकी सीएसआर पहलें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नवीकरणीय ऊर्जा और कौशल विकास में लगातार योगदान दे रही हैं। कंपनी को डीपीई से ‘एक्सीलेंस’ एमओयू रेटिंग प्राप्त हुई है और 98.50 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ अपने क्षेत्र में प्रथम स्थान तथा सभी सीपीएसई में दूसरा स्थान हासिल किया है। भारत मंडपम, वाणिज्य भवन, आईआईएम संबलपुर और एम्स बिलासपुर जैसी परियोजनाओं को प्रतिष्ठित गृहा रेटिंग प्राप्त हुई है। वहीं डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और साइबर सुरक्षा में मिले पुरस्कारों ने एनबीसीसी की साख को और मजबूत किया है।
विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, एनबीसीसी संधारणीय और समावेशी अवसंरचना के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक महादेवास्वामी ने भारत सरकार, मंत्रालयों, केंद्रीय व राज्य एजेंसियों, ग्राहकों और हितधारकों का आभार व्यक्त किया है।
एनबीसीसी अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए लगातार प्रयासरत है और अपने शेयरधारकों को अधिकतम मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
