पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया
दुबई। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुरुवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 124 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि सैम अयूब को दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने एक विकेट अपने नाम किया। अब पाकिस्तान का सामना भारत से एशिया कप के फाइनल में 28 सितंबर को होगा। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा है। करो या मरो मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाए हैं। उनके लिए मोहम्मद हारिस ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन विकेट झटके जबकि मेहदी हसन और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने एक सफलता अपने नाम की।
भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण में एक ही ग्रुप में थी। दोनों ने ग्रुप ए की अंक तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संस्करण में दो बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देते हुए शिकस्त दी है। अब अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो उसका सामना भारत से होगा, जहां भारतीय खिलाड़ी उन्हें हराकर खिताब अपने नाम करेंगे।
