बैकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी, GST निकासी का असर
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 24, 2025
- 0
- 49
- 1 minute read
नई दिल्ली। अग्रिम कर भुगतान और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए निकासी के कारण चालू वित्त वर्ष में 28 मार्च के बाद पहली बार बैंकिंग व्यवस्था में नकदी घाटे की स्थिति में चली गई। केंद्रीय बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग प्रणाली में शुद्ध नकदी 31,986 करोड़ रुपये के घाटे में थी। अग्रिम कर और GST भुगतान के कारण बैंकिंग व्यवस्था में नकदी में अस्थायी तंगी, सरकारी खर्च से स्थिति सुधरेगी। विशेषज्ञों ने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी अस्थायी होने की उम्मीद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकारी खर्च के कारण इसमें सुधार होगा।
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अग्रिम कर भुगतान और वस्तु एवं सेवा कर के भुगतान के लिए बैंकों से निकासी के कारण व्यवस्था में नकदी में अस्थायी रूप से कसाव आया है। उन्होंने कहा, ‘महीने की शुरुआत में और सीआरआर में अगली कटौती के बाद सरकारी खर्च शुरू होने पर इसमें सुधार होगा।
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने दो वैरिएबल रेट रीपो नीलामी आयोजित की, जिसमें बैंकों ने कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये जमा किए, जबकि रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित राशि 2 लाख करोड़ रुपये थी।
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने दो वैरिएबल रेट रीपो नीलामी आयोजित की, जिसमें बैंकों ने कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये जमा किए, जबकि रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित राशि 2 लाख करोड़ रुपये थी।
