नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के सैन्य एवं असैन्य विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद रखने की समयसीमा बढ़ा दी है।
भारत ने पाकिस्तान के लिए अपनी हवाई सीमा 24 अक्तूबर तक के लिए प्रतिबंधित की है। पाकिस्तान ने भी 24 अक्तूबर तक भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अप्रैल से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ने हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि बढ़ाने संबंधी नोटिसेज टु एयरमेन (एनओटीएएम) जारी किया है।