बसपा अब संघर्ष के रास्ते सड़कों पर उतरेगी, लाई-चना खाएंगे रैली सफल बनाएंगे का दिया नारा

 बसपा अब संघर्ष के रास्ते सड़कों पर उतरेगी, लाई-चना खाएंगे रैली सफल बनाएंगे का दिया नारा
लखनऊ। बसपा एक बार फिर से प्रदेश में संघर्ष के मूड में है। नौ अक्तूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर इस बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के आगामी 9 अक्तूबर को परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली रैली के लिए पार्टी युद्धस्तर पर तैयारियां हो रही हैं। राजधानी के जेल रोड स्थित कांशीराम स्थल पर बसपा सुप्रीमो मायावती इस रैली को संबोधित करेंगी, जिसमें केंद्रीय संयोजक आकाश आनंद समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। फिलहाल पार्टी का लक्ष्य 5 लाख लोगों को बुलाने का है, हालांकि संसाधनों के अभाव में समर्थकों को अपने साधनों से रैली में आने को कहा गया है।
बसपा ने इस रैली को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में ‘लाई-चना खाएंगे, रैली को सफल बनाएंगे’ का नारा दिया है। समर्थकों को यह संदेश भी दिया गया है कि वह अपने साथ सूखा राशन लेकर आएं। पार्टी द्वारा आशियाना स्थित रमाबाई अंबेडकर स्थल पर उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। जहां पर दलित महापुरुषों, कांशीराम और मायावती की उपलब्धियों वाले गाने भी बजाए जाएंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह पूरे अनुशासन के साथ रैली स्थल जाएंगे और उसी तरह वापसी भी करेंगे। वहीं कई जिलों में बसपा के पदाधिकारी रेलवे से भी समन्वय स्थापित कर रहे हैं ताकि रैली में जाने वाले पार्टी समर्थकों को कोई असुविधा न हो। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि आगामी 9 अक्तूबर को राजधानी में बसपा समर्थकों का विशाल जमावड़ा होगा, जो बसपा सुप्रीमो मायावती के संदेश को सुनने आएंगे।