भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, संपर्क के लिए ये  है जरूरी हेल्पलाइन नंबर

 भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, संपर्क के लिए ये  है जरूरी हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका में कंपनियों को दूसरे देशों के उच्च कौशल क्षमता वाले लोगों को नौकरी देने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दरअसल, ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का असर एच-1बी वीजा वालों पर पड़ेगा। इसके लिए फीस में बढ़ोतरी कर इसे एक लाख डॉलर सालाना करने का निर्णय ले लिया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद वहां काम करने वाले भारतीय पेशेवर संकट में है। इस बीच, भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए यूएस में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी और इमरजेंसी सहायता नंबर जारी किए हैं।
भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें तत्काल मदद की जरूरत हो तो वे +1-202-550-9931 नंबर पर संपर्क करें। यह नंबर व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है। दूतावास साफ किया है कि यह नंबर केवल आपातकालीन मामलों के लिए है और सामान्य दूतावास सेवाओं के लिए इसका उपयोग न किया जाए। दूतावास ने साफ किया है कि यह नंबर केवल आपातकालीन मामलों के लिए है और सामान्य दूतावास सेवाओं के लिए इसका उपयोग न किया जाए।