ऑस्कर 2026 : भारत का प्रतिनिधित्व करेगी ‘होमबाउंड’, ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म ने मचाई धूम
नई दिल्ली। ‘होमबाउंड’ को इस साल प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया। मई 2025 में आयोजित फेस्टिवल में इसे अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चुना गया। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने लगभग 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं, जो फिल्म की पूरी टीम के लिए बेहद भावुक कर देने वाला पल था।
दो दोस्तों के इर्द गिर्द की कहानी
फिल्म ‘होमबाउंड’ की कहानी मोहम्मद शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा) नाम के दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों का सपना पुलिस की वर्दी पहनने का है, लेकिन समाज की पुरानी दीवारें बार-बार उनके रास्ते में आ खड़ी होती हैं। शोएब की धार्मिक पहचान और चंदन की जाति उनके सपनों में बाधा डालती है। कहानी हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या मेहनत और लगन ही काफी है, या समाज की जंजीरें सपनों पर भारी पड़ती हैं। सुधा भारती (जान्हवी कपूर) का किरदार फिल्म में रोशनी की तरह आता है, जो कठिन हालातों के बावजूद बड़े सपनों को देखती है।
फिल्म ‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है, जिन्होंने पहले ‘मसान’ (2015) जैसी आलोचनात्मक प्रशंसा वाली फिल्म बनाई थी। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म लगातार चर्चा में है और भारत में इसे 26 सितंबर 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म ‘होमबाउंड’ की कहानी मोहम्मद शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा) नाम के दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों का सपना पुलिस की वर्दी पहनने का है, लेकिन समाज की पुरानी दीवारें बार-बार उनके रास्ते में आ खड़ी होती हैं। शोएब की धार्मिक पहचान और चंदन की जाति उनके सपनों में बाधा डालती है। कहानी हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या मेहनत और लगन ही काफी है, या समाज की जंजीरें सपनों पर भारी पड़ती हैं। सुधा भारती (जान्हवी कपूर) का किरदार फिल्म में रोशनी की तरह आता है, जो कठिन हालातों के बावजूद बड़े सपनों को देखती है।
फिल्म ‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है, जिन्होंने पहले ‘मसान’ (2015) जैसी आलोचनात्मक प्रशंसा वाली फिल्म बनाई थी। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म लगातार चर्चा में है और भारत में इसे 26 सितंबर 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।
