दरोगा ने भाजपा नेता को बैंक में मारा थप्पड़, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने घेरी कोतवाली

 दरोगा ने भाजपा नेता को बैंक में मारा थप्पड़, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने घेरी कोतवाली
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा नगर मंडल पश्चिमी के महामंत्री एवं अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय द्वारा कथित रूप से दुर्व्यवहार व थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद दरोगा ने कृष्ण कुमार सिंह को थाने में बैठा दिया। इस घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने कटरा कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
धरने में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बारिश के बावजूद धरना जारी रहा। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने समझाने का प्रयास किया। अंततः एसएसपी सोमेन बर्मा ने दरोगा को निलंबित करने की घोषणा की, जिसके बाद दो घंटे बाद धरना समाप्त हुआ।
और पढ़ें “स्वदेशी अभियान पर बोले सपा सांसद जिया उर रहमान: पीएम से सहमति, लेकिन ठोस नीति जरूरी”
कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि वह पंजाब एंड सिंध बैंक में किसी काम से गए थे, जहां दरोगा सुनील कुमार राय ने उनकी पहचान की। दरोगा ने गलतफहमी के चलते उनसे अभद्र व्यवहार किया और उठक-बैठक करने को कहा। इनकार पर थप्पड़ मारते हुए गाली भी दी। घटना सीसीटीवी में कैद है। बाद में दरोगा ने उन्हें थाने ले जाकर मोबाइल, पर्स व बेल्ट जमा करवा लिया और परिवार से बात नहीं करने दी।
पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली ने कहा कि पुलिस की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भी मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।