जिद विकास के लिए होनी चाहिए व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं होनी चाहिए : सीएम योगी
- दिल्ली राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- September 19, 2025
- 0
- 98
- 1 minute read
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विकसित भारत- विकसित उत्तर प्रदेश के शताब्दी संकल्प कार्यक्रम और पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर की पुस्तक का विमोचन के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेहरूनगर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम से यह कहा कि पहले गाजियाबाद की पहचान अपराधियों और गैंगस्टर से होती थी। जब गाजियाबाद और मेरठ 12 लेन के एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ा और रैपिड रेल के साथ जुड़ा तो यहा की छवि भी सुधर गई। आज गाजियाबाद को कई गंदा नहीं कह सकता है। आज गाजियाबाद को कोई गैंगस्टर का क्षेत्र नहीं कह सकता। आज गाजियाबाद की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में और शिक्षा के बढ़ते केंद्र के रूप में हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पहला मुख्यमंत्री रहा जो पांच साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद दुबारा लोगों ने मुझे पांच वर्ष के लिए चुना। सभी कहते थे कि गौतमबुधनगर जो जाएगा वह मुख्यमंत्री नहीं रहेगा। मैंने कहा कि अब मैं जाऊंगा जरूर और गया भी। यह देखना था कि इसको अभिशाप क्यों बनाया गया है। यह तो बाद में पता चला कि जो लूट खसोट करने वाले थे उन्होंने यह मिथक बनाए थे।
बिजनौर के लिए भी कहा जाता था कि वहां रात में नहीं रुकना चाहिए। वहां रुकने की बात आई तो वहां के जिलाधिकारी ने कई उपाय बताए कि यहां होटल नहीं है यहां गेस्ट हाउस पुराना है। मैं रात्रि में वहां रूका। इसी प्रकार आगरा के लिए भी कहा जाता था कि वहां सर्किट हाउस में नहीं रूकना चाहिए वहां भूत आ जाएंगे। मैंने कहा कि मैंने भूत से साक्षात्कार के लिए ही यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि जब यह जिद हो तो कोई बाधा मार्ग की बाधा नहीं बन सकती। यह जिद विकास के लिए होनी चाहिए व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं होनी चाहिए।
बिजनौर के लिए भी कहा जाता था कि वहां रात में नहीं रुकना चाहिए। वहां रुकने की बात आई तो वहां के जिलाधिकारी ने कई उपाय बताए कि यहां होटल नहीं है यहां गेस्ट हाउस पुराना है। मैं रात्रि में वहां रूका। इसी प्रकार आगरा के लिए भी कहा जाता था कि वहां सर्किट हाउस में नहीं रूकना चाहिए वहां भूत आ जाएंगे। मैंने कहा कि मैंने भूत से साक्षात्कार के लिए ही यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि जब यह जिद हो तो कोई बाधा मार्ग की बाधा नहीं बन सकती। यह जिद विकास के लिए होनी चाहिए व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं होनी चाहिए।
