आईफोन 17 के चक्कर में जमकर हाथापाई, पुलिस ने संभाला मोर्चा; एपल स्टोर में भारी भीड़

 आईफोन 17 के चक्कर में जमकर हाथापाई, पुलिस ने संभाला मोर्चा; एपल स्टोर में भारी भीड़
मुंबई। आईफोन 17 के चक्कर में एपल स्टोर पर जमकर हाथापाई हुई। मौके पर पुलिस बुलाने की नौबत आ गई।  बीकेसी के एपल स्टोर में भीड़ ने खूब हंगामा किया।
एपल ने आज यानी 19 सितंबर से अपने आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी नए आईफोन का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मुंबई के जियो बीकेसी सेंटर में स्थिति एपल स्टोर में भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था फैल गई। नौबत यहां तक आ गई कि लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई।  जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इससे पहले आज सुबह सेंटर खुलने से पहले स्टोर के बाहर लंबी लाइन देखने को ंमिली थी। लोग रात से ही स्टोर के बाहर आईफोन 17 खरीदने के लिए लाइनों में लग गए थे।
आज शुक्रवार को एपल स्टोर खुलते ही भारी भीड़ अंदर पहुंच गई। भारी भीड़ के चलते स्टोर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कई लोग आपस में हाथापाई भी करने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एपल स्टोर के अंदर के हालात इस हद तक खराब हो गए कि पुलिसकर्मियों और स्टोर के सुरक्षा स्टाफ को आना पड़ा और बल प्रयोग कर भीड़ को शांत करना पड़ा। मुंबई ही नहीं दिल्ली में भी एपल स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।