किराए पर ‘गुंडे’ देने वाली ये कंपनी हर विवाद को 30 मिनट में कर देते हैं सॉल्व

 किराए पर ‘गुंडे’ देने वाली ये कंपनी हर विवाद को 30 मिनट में कर देते हैं सॉल्व
टोक्यो। जापान की अपनी टेक्नोलॉजी, नई-नई खोज और अजीबो-गरीब सर्विस से दुनिया को हैरानी में डालने का काम करता रहता है। अब जापान की इस नई पहल ने लोगों को चौंकाने का काम किया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, जापान की एक कंपनी रेंटल क्वाहितो ने लोगों के बीच झगड़े को सुलझाने का तरीका खोज निकाला है। यह कंपनी लोगों को डरावने दिखने वाले किराए पर ‘लीगल गुंडे’ देती है। कुछ पैसों में किराए पर मिलने वाले ये डरावने लोग आपके विवाद को आधे घंटे में पूरी तरह सुलझा देंगे।
कंपनी की मानें तो, खौफनाक लोग गंजे और शरीर पर बड़े-बड़े टैटू वाले होते हैं। जिन्हें देखकर सामने वाला खुद ब खुद डर जाता है। इन खौफनाक लोगों को क्लाइंट के साथ भेजा जाता है और यह महज आधे घंटे में पूरी समस्या का समाधान कर देते हैं। चाहे पड़ोस में झगड़ा हो या फिर कंपनी में कोई विवाद, ये खौफनाक लोग छोटे से छोटे और बड़े से बड़े विवाद को निपटा कर दम लेते हैं। कंपनी के मुताबिक, लोग इस सर्विस का फायदा पड़ोसियों को चुप कराने, ऑफिस के बदतमीज कर्मचारियों को सबक सिखाने, बेवफा पार्टनर को लाइन पर लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं किसी कंपनी में बॉस ने आपकी सैलरी रोक ली है तो ये डरावने लोग आपकी पूरी मदद कर सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि उनकी इस सर्विस में सभी चीजें कानूनी तौर पर की जाती है। साथ ही कहा कि उनके डरावने लोग कोई गैंगस्टर नहीं हैं।