IDF की बमबारी में 13 की मौत, गाजा में विस्थापित हो रहे हजारों लोग; कहीं कोई सुरक्षित नहीं

 IDF की बमबारी में 13 की मौत, गाजा में विस्थापित हो रहे हजारों लोग; कहीं कोई सुरक्षित नहीं
गाजा सिटी। इस्राइली सेना की बमबारी में उत्तरी गाजा में 13 फलस्तीनियों की मौत हो गई। गाजा सिटी में हालात बेहद खराब हो चुके हैं, जहां हजारों फलस्तीनी हर दिन जान बचाकर पलायन कर रहे हैं। लोगों को जबरन अल-मवासी भेजा जा रहा है, जहां भीड़भाड़, भूख और पानी की भारी किल्लत है। विस्थापितों का कहना है कि अब कोई जगह सुरक्षित नहीं बची है।
इस्राइल की ओर से अंधाधुंध बमबारी में उत्तरी गाजा में रविवार को 13 फलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा सिटी से हर दिन हजारों फलस्तीनी भागने को मजबूर हो रहे हैं, जिसमें रोजाना दर्जनों नागरिक मारे जा रहे हैं। परिवार दक्षिण की ओर पलायन कर रहे हैं, जिसमें कई भीड़भाड़ वाले और कई बार निशाना बनाए जाने वाले अल-मवासी शिविर की ओर जा रहे हैं। अल-जजीरा की रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।
फलस्तीनी नागरिक सुरक्षा के मुताबिक, इस्राइली सेना के लगातार हमलों के कारण शनिवार को छह हजार से ज्यादा लोग गाजा सिटी छोड़कर चले गए। हालांकि, करीबी नौ लाख फलस्तीनी अभी भी शहर में हैं, लेकिन यह संख्या तेजी से घट रही है। अल-जजीरा के हमजा मोहम्मद ने कहा, गाजा सिटी इमारत दर इमारत, परिवार दर परिवार खाली होता जा रहा है। जल्द ही जो बचेगा वह शायद एक शहर नहीं, बस एक शहर की याद बनकर रह जाएगा।
हमले के डर के कारण भागने वाले लोगों ने अपनी स्थिति के बारे में बताया। दक्षिण की ओर जा रहे एक फलस्तीनी खलील मतर ने कहा, हम चल ही रहे हैं। हमारे साथ बीमार लोग हैं और हमें नहीं पता कि कहां जाएंगे। कोई जगह सुरक्षित नहीं है। कई निवासियों ने कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है, इसलिए उन्होंने इस्राइल की निकासी चेतावनियों का पालन करते हुए अल-मवासी की ओर रुख किया है। हालांकि, जिसे सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है, उस शिविर से मिल रही रिपोर्ट में भारी भीड़ और खाने, पीने के पानी व आश्रय की गंभीर कमी की जानकारी दी गई है।