सोने-चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानें आज सर्राफा बाजार का क्या है हाल

 सोने-चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानें आज सर्राफा बाजार का क्या है हाल
नई दिल्ली। आज शनिवार को सोने की कीमत 700 रुपए बढ़कर 1,13,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। वहीं चांदी 4,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
मजबूत वैश्विक मांग और अगले सप्ताह अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ने से राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। सोने की कीमत 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। यह 700 रुपए की छलांग लगाकर 1,13,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 700 रुपए बढ़कर 1,13,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
इस बीच, चांदी में तेजी से उछाल आया और दो दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। चांदी 4,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सोने की कीमतों में हुआ 44.14 प्रतिशत का उछाल
चालू कैलेंडर वर्ष में पीली धातु की कीमतों में 34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम या 44.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 44,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
चांदी की कीमतों में हुआ 47.16 प्रतिशत का उछाल
एसोसिएशन के अनुसार, भौतिक और निवेश खंडों में मांग मजबूत रहने के कारण सफेद धातु 1,28,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस वर्ष चांदी की कीमतों में तेजी रही है। यह 31 दिसंबर, 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 42,300 रुपये या 47.16 प्रतिशत तक पहुंच गई है।