शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार

 शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार
मुंबई। शेयर बाजार में हरियाली बरकरार; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ गया। निफ्टी 25 हजार के पार है। आज शेयर बाजार में तेजी आई है। शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ मजबूत शुरुआत की। सेंसेक्स 81,758.95 अंक पर खुला, जो इसके पिछले बंद 81,548.73 से 210.22 अंक या लगभग 0.26% ऊपर है। इसी तरह, निफ्टी भी 25,074.45 अंक पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद 25,005.50 था।
निफ्टी के कुछ सेक्टरों में तेजी देखी गई। आईटी, मेटल, ऑटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स 0.5 प्रतिशत तक बढ़े। वहीं, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स नीचे ट्रेड कर रहे थे। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.20 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.38 प्रतिशत ऊपर रहा। बीएसई पर इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स सबसे अधिक बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि आईटीसी, एटरनल और एचयूएल सबसे ज्यादा नीचे आए।
ग्लोबल मार्केट्स से मिले अच्छे संकेत और अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है। साथ ही, GIFT Nifty फ्यूचर्स भी 74 अंक चढ़कर 25,179 पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती
एशियाई बाजारों ने भी मजबूती दिखाई और वॉल स्ट्रीट की तेजी का असर यहां देखने को मिला। चीन का CSI 300 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 0.01% ऊपर रहा। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 1.65% चढ़ा, जापान का निक्केई 0.56% मजबूत हुआ और दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.15% ऊपर बंद हुआ।