मॉरीशस के पीएम पहुंचे काशी: विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन, शहर में रूट डायवर्जन

 मॉरीशस के पीएम पहुंचे काशी: विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन, शहर में रूट डायवर्जन
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम काशी दौरे पर हैं। आज वो विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजन करेंगे। उनका काफिला होटल ताज में रूका हुआ है। जहां से वो  विश्वनाथ धाम पहुंचेगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम काशी दौरे पर हैं। अपने काशी आवास के तीसरे दिन यानी आज काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहेंगी। काशी विश्वनाथ धाम व आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मॉरीशस के पीएम मंदिर पहुंच गए हैं।
तीन घंटे रहेगा रूट डायवर्जन
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को तीन घंटे का डायवर्जन नदेसर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक है। आगमन प्रस्थान के समय नदेसर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को ताज होटल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को इंडिया होटल चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इंडिया होटल चौराहा से मिंट हाउस तिराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। जेएचवी मॉल तिराहा से आशियाना तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। अंधरापुल चौराहा से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। विश्वेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। गोदौलिया चौराहा से मैदागिन चौराहा नो व्हीकल जोन होगा।