भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कराने की सुप्रीम कोर्ट से मांग
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 11, 2025
- 0
- 30
- 1 minute read

नई दिल्ली। एशिया कप टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को सुप्रीम कोर्ट से रद्द कराने की मांग की गई है। उर्वशी जैन के नेतृत्व में कानून की चार छात्राओं की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के विपरीत संदेश देता है।
याचिका में कहा गया है कि देशों के बीच क्रिकेट खेलने का उद्देश्य सद्भाव और मित्रता दिखाना है, लेकिन पाकिस्तान के साथ खेलने से गलत संदेश जाएगा कि जिस देश के कारण हमारे सैनिक जान कुर्बान कर रहे, हम उसी देश के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं। याचिकाकर्ताओं ने कहा, इससे उन पीड़ित परिवारों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं, जिनके अपनों ने आतंकवादियों के हमलों में जान गंवाई। यह भी कहा कि राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक है।