देश को दहलाने की साजिश नाकाम, आईएस तीन आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने लिए आठ हिरासत में

 देश को दहलाने की साजिश नाकाम, आईएस तीन आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने लिए आठ हिरासत में
नई दिल्ली। बुधवार से एटीएस और दिल्ली पुलिस की देश भर में चल रही छापेमारी के दौरान आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और रांची पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में अशर दानिश, अफताब और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि पूछताछ के लिए आठ से ज्यादा संदिग्धों को उठाया गया है।
दिल्ली समेत पूरे देश में आईडी विस्फोट की साजिश रचने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (विशेष प्रकोष्ठ) ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दबोचा है। झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और रांची पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में अशर दानिश, अफताब और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि पूछताछ के लिए आठ से ज्यादा संदिग्धों को उठाया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बम बनाने वाले वाली सामग्री, हथियार, विस्फोटक केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
बोकारो के रहने वाले मुख्य आरोपी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बोकारो के रहने वाले मुख्य आरोपी अशर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया है। वह इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक मॉड्यूल से संबंधित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर दर्ज मुकदमे में वांछित था। पुलिस के अनुसार सभी टीमों ने एक साथ की गई कार्रवाई के दौरान एक अन्य संदिग्ध आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
तीनों इस्लामिक स्टेट से प्रेरित
झारखंड से सूफियान को भी दबोचा गया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि तीनों इस्लामिक स्टेट से प्रेरित नेटवर्क के अन्य सदस्यों के संपर्क में थे और भारत में आतंकी संगठन के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाली गतिविधियों में शामिल थे। दानिश कई महीनों से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। इससे पहले झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) और प्रवक्ता माइकल राज एस ने मीडिया को बताया था कि दिल्ली और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान रांची के एक हॉस्टल समेत कई स्थानों पर चलाया जा रहा है। आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।