NBCC और RIICO के बीच 3,700 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए समझौता

 NBCC और RIICO के बीच 3,700 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए समझौता

Political Trust-New Delhi

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (RIICO) के साथ राजस्थान मंडपम और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टोंक रोड के पास बनने वाली यह महत्वाकांक्षी परियोजना लगभग 3,700 करोड़ रुपये की होगी, जो भारत सरकार और राजस्थान सरकार के बीच साझेदारी का एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।

जयपुर में आयोजित समझौता हस्ताक्षर समारोह में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, माननीय उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, मुख्य सचिव  सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं RIICO चेयरमैन शिखर अग्रवाल, एनबीसीसी के सीएमडी के.पी. महादेवस्वामी, निदेशक (कमर्शियल) डॉ. सुमन कुमार और दोनों संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम ने परियोजना के क्षेत्रीय आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया।

एनबीसीसी को विशेष कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है, जो 95 एकड़ भूमि पर मास्टर प्लानिंग, आर्किटेक्चरल डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मार्केटिंग के जरिए इस क्षेत्र को रूपांतरित करेगी। इस परियोजना में राजस्थान मंडपम कन्वेंशन सेंटर, यूनिटी मॉल और वाणिज्यिक व सांस्कृतिक ढांचे शामिल होंगे, जिससे जयपुर को वैश्विक सम्मेलनों और रिटेल इनोवेशन का केंद्र बनाने की दिशा में बढ़ावा मिलेगा।

आरआईआईसीओ, एनबीसीसी को शुरुआती 50 करोड़ रुपये की ब्याज-मुक्त अग्रिम राशि उपलब्ध कराएगा, जबकि एनबीसीसी शेष राशि का प्रबंध स्पेस और प्लॉट की बिक्री व लीज से करेगा। कंपनी एक मजबूत आत्मनिर्भर वित्तीय मॉडल अपनाएगी और आवश्यकता पड़ने पर सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों का सहयोग भी लेगी।

सरकार की ओर से राजस्थान मंडपम के लिए 635 करोड़ रुपये तक के वित्तीय समर्थन सहित परियोजना में निवेश समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह निष्पादन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रगति, डिजाइन और माइलस्टोन की निगरानी के लिए एक संयुक्त सशक्त समिति बनाई जाएगी। परियोजना को आवश्यक अनुमतियां मिलने के 30 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।