धर्मांतरण के आरोपी के कपड़े फाड़े, भीड़ ने बाजार में घुमाया

 धर्मांतरण के आरोपी के कपड़े फाड़े, भीड़ ने बाजार में घुमाया
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ में धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे युवक का वीडियो वायरल होने के बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके कपड़े फाड़ कर बाजार में घुमाया, फिर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर बाजार में सोमवार को धर्मांतरण कराने के आरोप में सईद निवासी सीतापुर को लोगों ने पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ कर बाजार में घुमाया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता दिखाई दे रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के पुरखीपुर गांव निवासी शुभम पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि सीतापुर जिले का रहने वाला सईद फेरी का काम करता है। सईद ने उसे देऊरपुर बाजार में बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए।
शुभम का कहना है कि मना करने पर आरोपी ने धमकी दी और गाली-गलौज भी किया। उसका यह भी आरोप है कि आरोपी अब तक कई लोगों का धर्मांतरण करा चुका है और इसके साथ कई अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जो कपड़े बेचने के बहाने गांव-गांव घूमकर लोगों को बहलाते-फुसलाते हैं।