सेल ने ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संग हाथ मिलाया, कर्मचारियों की खुशहाली और आत्मबल बढ़ाने की पहल

 सेल ने ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संग हाथ मिलाया, कर्मचारियों की खुशहाली और आत्मबल बढ़ाने की पहल

Political Trust- नई दिल्ली

भारत की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के साथ एक अहम समझौता किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य कर्मचारियों के भावनात्मक संतुलन, आत्मबल, सकारात्मक सोच और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

बैंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में हुए इस समझौते को संस्था के संस्थापक गुरुदेव श्री रविशंकर ने आशीर्वाद दिया। उन्होंने कार्यस्थल पर सद्भावना, जुड़ाव और संतुलन का महत्व बताते हुए कर्मचारियों को प्रेरित किया।

समझौते पर सेल की ओर से  संजय धर (अधिकारप्राप्त कार्यकारी निदेशक – मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण) और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से ब्र. प्रज्ञाचैतन्य (अध्यक्ष, व्यक्तित्व विकास केंद्र इंडिया) ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सेल के निदेशक (कार्मिक) के.के. सिंह भी मौजूद रहे।

इस पहल के तहत कर्मचारियों को विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से तनाव प्रबंधन, उत्पादकता वृद्धि, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर मिलेगा। इन प्रशिक्षणों से न केवल व्यक्तिगत जीवन में संतुलन आएगा बल्कि संगठन की सामूहिक प्रगति भी मजबूत होगी।

यह कदम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में कार्य संस्कृति को और सकारात्मक बनाने और कर्मचारियों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।