कल सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, RBI ने की 8 सितंबर की छुट्टी

 कल सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, RBI ने की 8 सितंबर की छुट्टी
मुंबई। अगर आप कल सोमवार को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आगामी 8 सितंबर 2025, सोमवार को मुंबई में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि यह अवकाश पूरे देश के बैंकों के लिए लागू नहीं होगा, बल्कि केवल मुंबई में स्थित बैंकों पर इसका असर पड़ेगा। देश के अन्य हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
इस अवकाश का कारण ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) है, जिसकी तिथि पहले 5 सितंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस तिथि में बदलाव करते हुए अब यह अवकाश 8 सितंबर को स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस वजह से मुंबई में सभी सरकारी और निजी बैंक सोमवार को बंद रहेंगे, जबकि अन्य राज्यों और शहरों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी।
शेयर बाजार यानी BSE और NSE पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। सोमवार को शेयर बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे। बीएसई की अवकाश सूची के अनुसार, सितंबर माह में ट्रेडिंग को लेकर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है।