गोवा में जनवरी 2026 में होगा चौथा इंडिया एनर्जी वीक, बनेगा वैश्विक ऊर्जा मंच

 गोवा में जनवरी 2026 में होगा चौथा इंडिया एनर्जी वीक, बनेगा वैश्विक ऊर्जा मंच

Political Trust -नई दिल्ली  भारत की ऊर्जा यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान को सशक्त करते हुए चौथा इंडिया एनर्जी वीक 2026 का आयोजन 27 से 30 जनवरी तक गोवा में किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन है और विश्व स्तर पर अपने प्रकार का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है।

इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए गोवा स्थित ओएनजीसी एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को अत्याधुनिक स्थायी स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां प्रदर्शनी केंद्र और कन्वेंशन हॉल का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। साथ ही प्रबंधन विकास सुविधा, फ्लोटिंग पोंटून, लिफ्ट, सीढ़ियां और रैम्प जैसी आधुनिक पहुँच सुविधाओं पर भी कार्य निर्धारित समयानुसार चल रहा है।

इस आयोजन में अनेक देशों की भागीदारी होगी, जहां वैश्विक ऊर्जा कंपनियां, नीति-निर्माता और विशेषज्ञ एक साझा मंच पर ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास और भविष्य की तकनीक पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत की ऊर्जा प्रगति का प्रतीक यह आयोजन न केवल निवेश और नवाचार को बढ़ावा देगा बल्कि भारत को विश्व ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर भी प्रदान करेगा।