त्यौहारों पर रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात, एक अक्तूबर से दुर्गा पूजा-दीवाली पर शुरू होगी कई गाड़ियां

 त्यौहारों पर रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात, एक अक्तूबर से दुर्गा पूजा-दीवाली पर शुरू होगी कई गाड़ियां
नई दिल्ली। त्यौहारों पर लोगों को अपने घर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। दुर्गापूजा और दीवाली पर लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इन स्पेशन ट्रेनों में अभी से कन्फर्म रेल टिकट बुक की जा सकती है। करायी जा सकती है।
दशहरा, दीपावली व छठ त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से किशनगंज-अमृतसर, नई दिल्ली-बिहार के हसनपुर रोड तथा बांद्रा बढ़नी वाया लखनऊ की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05734/33 किशनगंज-अमृतसर-किशनगंज वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन दो अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलाई जाएगी। 05734 किशनगंज-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी दो से 13 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को किशनगंज से सुबह 9ः10 बजे चलकर कटिहार, बेगूसराय, गोरखपुर से होते हुए दूसरे दिन चारबाग से सुबह 4ः25 बजे गुजरकर रात 12ः10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05733 अमृतसर किशनगंज साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी चार अक्तूबर से 15 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से सुबह 4ः25 बजे चलकर चारबाग रात 10ः20 बजे होते हुए किशनगंज शाम 5ः30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर के सात, जनरल के चार, थर्ड एसी का एक, सेकेंड एसी के दो, फर्स्ट एसी का एक एवं थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के पांच कोच रहेंगे।
नई दिल्ली-बिहार पूजा स्पेशल ट्रेन 1 अक्तूबर से
04098/97 नई दिल्ली-हसनपुर रोड स्टेशन(बिहार)-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी पहली अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी। 04098 नई दिल्ली हसनपुर रोड पूजा विशेष गाड़ी पहली अक्तूबर से 29 नवम्बर तक प्रतिदिन नई दिल्ली से सुबह 9ः30 बजे चलकर ऐशबाग से शाम सात बजे, बादशाहनगर से शाम 7ः30 बजे होते हुए हसनपुर रोड सुबह सवा दस बजे पहुंचेगी। वापसी में 04097 हसनपुर रोड नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन दो अक्तूबर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन हसनपुर रोड से दोपहर तीन बजे चलकर बादशाहनगर सुबह आठ बजे, ऐशबाग सुबह 8ः40 बजे तथा नई दिल्ली शाम 6ः30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के 15, जनरल के तीन कोच लगाए जाएंगे।
बांद्रा बढ़नी पूजा स्पेशल 29 दिसंबर तक चलेगी
09043/44 बान्द्रा टर्मिनस-बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया है। 09043 बान्द्रा टर्मिनस बढ़नी 28 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 12ः05 बजे चलकर लखनऊ दूसरी सुबह 3ः25 बजे होते हुए बढ़नी सुबह आठ बजे पहुंचेगी। वापसी में 09044 बढ़नी बान्द्रा टर्मिनस 29 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को बढ़नी से दोपहर 1ः30 बजे चलकर लखनऊ से शाम 6ः40 बजे होते हुए अगली रात 11ः50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर के 18 कोच रहेंगे।