सोने के भाव आसमान पर, कीमत 1.07 लाख के पार
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 4, 2025
- 0
- 58
- 1 minute read
नई दिल्ली। सोने के भाव एक बार फिर से आसमान पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव बेकाबू हो गए हैं। सोना का भाव 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया
सोने की कीमतों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 1,000 रुपये की उछाल के साथ सोने की कीमतें घरेलू बाजार में 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर गहराती चिंताओं के कारण आई है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड ऑल टाइम हाई पर
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के बाजारों में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना बुधवार को लगातार आठवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। सोना 1,000 रुपये की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में इसका भाव 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी बुधवार को 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया इतिहास रचा। स्पॉट गोल्ड उछलकर 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
सोने की कीमतों में तेजी की वजह
सोने की कीमतों में तेजी जारी है क्योंकि सुरक्षित निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है। यह तेजी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं के चलते देखने को मिल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इस हफ्ते के अंत में OPEC+ की बैठक होनी है, वहीं रूस की सप्लाई को लेकर भी चिंता बनी हुई है। हाल ही में यूक्रेन के हमले से रूस की 17 फीसदी ऑयल प्रोसेसिंग क्षमता प्रभावित हुई, जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतें हालिया निचले स्तर से उछल गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड ऑल टाइम हाई पर
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के बाजारों में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना बुधवार को लगातार आठवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। सोना 1,000 रुपये की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में इसका भाव 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी बुधवार को 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया इतिहास रचा। स्पॉट गोल्ड उछलकर 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
सोने की कीमतों में तेजी की वजह
सोने की कीमतों में तेजी जारी है क्योंकि सुरक्षित निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है। यह तेजी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं के चलते देखने को मिल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इस हफ्ते के अंत में OPEC+ की बैठक होनी है, वहीं रूस की सप्लाई को लेकर भी चिंता बनी हुई है। हाल ही में यूक्रेन के हमले से रूस की 17 फीसदी ऑयल प्रोसेसिंग क्षमता प्रभावित हुई, जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतें हालिया निचले स्तर से उछल गई हैं।
