केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब दौरे पर

 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब दौरे पर

Political Trust-New Delhi

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे जहां वे अमृतसर कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे किसानों से मुलाकात कर फसलों को हुए नुकसान और राहत कार्यों पर चर्चा करेंगे। मंत्री शिवराज सिंह सुबह 10:30 बजे अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ प्रभावित किसानों से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे गुरदासपुर के धर्मकोट रंधावा गांव और 1:30 बजे बेहरामपुर गांव में किसानों से चर्चा करेंगे। दोपहर 3:15 बजे वे कपूरथला के बेगोवाल गांव पहुंचकर किसानों से संवाद करेंगे। शाम 5:30 बजे मंत्री अमृतसर के होटल दारा रॉयल में पत्रकारों को संबोधित करेंगे और शाम 6:50 बजे अमृतसर में राज्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।