बाइकबोट घोटाला मामले में 394 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त, ईडी की बड़ी कार्रवाई

 बाइकबोट घोटाला मामले में 394 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त, ईडी की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली। बाइक बोट घोटाला मामले में ईडी ने 394 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त संपत्तियों में कामाख्या एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, कामाख्या एजुकेशनल सोसायटी, गुरु नानक चैरिटेबल ट्रस्ट, अल्पाइन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी, एपी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट और मीना आनंद शामिल हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के बाइकबोट पोंजी घोटाले में 394.42 करोड़ रुपये से अधिक की नई संपत्तियां जब्त की हैं। संपत्तियां विभिन्न ट्रस्ट, सोसाइटी और व्यक्तियों के नाम पर हैं। इनमें कामाख्या एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, कामाख्या एजुकेशनल सोसायटी, गुरु नानक चैरिटेबल ट्रस्ट, अल्पाइन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी, एपी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट और मीना आनंद शामिल हैं।
इससे पहले, वर्ष 2020 और 2023 में ईडी ने 220.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने बताया कि जब्त संपत्तियों में 389.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां और 5.12 करोड़ रुपये की एफडी शामिल हैं। संपत्तियां निवेशकों को ठगकर वसूले गए धन से खरीदी गईं थीं। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद, ईडी ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।
शिकायत में कहा गया था, गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि. और इसके प्रमोटर संजय भाटी ने बाइकबोट के नाम पर निवेशकों को ठगा। ईडी की जांच में सामने आया कि जुटाए गए फंड से शैक्षिक ट्रस्टों और सोसाइटी के जरिये मेरठ में संपत्तियां खरीदी गईं।