Breaking News :इंडिया पोस्ट ने बंद की अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं

 Breaking News :इंडिया पोस्ट ने बंद की अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं
नई दिल्ली। अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाओं की बुकिंग पर इंडिया पोस्ट ने रोक लगा दी है। यह कदम अमेरिका के नए कस्टम नियमों की अस्पष्टता और एयरलाइंस की असमर्थता के कारण उठाया है। अब पत्र, दस्तावेज और गिफ्ट आइटम भेजना संभव नहीं होगा। 30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि 100 डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर कस्टम ड्यूटी अनिवार्य होगी।
अमेरिका के नए कस्टम नियमों की अस्पष्टता के कारण इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाओं की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी। डाक विभाग ने आज रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि अब न तो पत्र, न दस्तावेज और न ही गिफ्ट आइटम अमेरिका भेजे जा सकेंगे।
इससे पहले, इंडिया पोस्ट ने केवल 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक लगाई थी। लेकिन अब स्थिति और गंभीर हो गई है क्योंकि अमेरिका के कस्टम विभाग की नई प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट नियम अभी तय नहीं हुए हैं। इसी कारण एयरलाइंस भी अमेरिका के लिए पार्सल ले जाने को तैयार नहीं हैं।
जारी नोटिस की समीक्षा के बाद फैसला
इंडिया पोस्ट ने अपने बयान में कहा है कि 22 अगस्त को जारी नोटिस की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। चूंकि अमेरिका जाने वाली डाक के परिवहन में लगातार समस्या आ रही है और नियम स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए फिलहाल सभी श्रेणियों की डाक सेवा पूरी तरह से रोक दी गई है।
बुक हो चुके सामान
डाक विभाग ने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि जिनका सामान बुक हो चुका है लेकिन भेजा नहीं जा सका है, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा। विभाग का कहना है कि वह स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और जैसे ही समस्या का हल निकलता है, सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी।