नई दिल्ली। रविवार को चीन के तियानजिन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने पर सहमति बनी। हालांकि कांग्रेस ने केंद्र सरकार की इस कोशिश पर निशाना साधा है और कहा कि चीन के साथ गलवान में हुई हिंसक झड़प के बावजूद चीन के साथ संबंध बेहतर करना इस सरकार का न्यू नॉर्मल है।