उत्तराखंड में बादल फटे, कई लापता दंपत्ति घायल,धामी ने किया दुख व्यक्त

 उत्तराखंड में बादल फटे, कई लापता दंपत्ति घायल,धामी ने किया दुख व्यक्त
देहरादून। उत्तराखंड में कई स्थानों पर बादल फटे हैं। जिसमें कई लोग लापता हो गए हैं। वहीं एक दंपत्ति घायल हो गया है। सीएम धामी ने दुख व्यक्त किया है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली जनपदों में कई स्थानों पर पिछले 12 घंटों में बादल फटने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
शुक्रवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले के छेनागाड़ डुगर गांव और जौला बड़ेथ गांव में कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना है। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटा है जिस कारण आए मलवे और पानी के कारण एक दंपत्ति के लापता होने और एक दंपत्ति के घायल होने की खबर है साथ ही 20 मवेशियों के मलबे में दबे होने की सूचना हैं। इसी तरह टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी बादल फटा है लेकिन यहां से किसी भी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन आपदाओं पर दुख व्यक्त किया है साथ ही बाबा केदार से सबको सुरक्षित रखने की प्रार्थना की है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोपाटा में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। इनके आवास और गोशाला के मलबे में दबने की सूचना है। इसमें 15 से 20 जानवर भी मलबे में दबने की सूचना है। उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए चमोली जनपद के सभी विकास खंडों में आज अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण देवाल में रास्ते जगह-जगह टूट गए हैं। थराली में भी रात से हो रही बारिश से लोग सहमे हैं जबकि आदिबदरी, कर्णप्रयाग में भी तेज बारिश हो रही है।