सेंसेक्स 600 अंक गिरा, निवेशकों को 10 मिनट में 4.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 28, 2025
- 0
- 56
- 1 minute read

नई दिल्ली। अमेरिकी के भारत से आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के साथ निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 28 अगस्त को सपाट स्तर पर खुलने के बाद गिर गए हैं। अमेरिकी के भारत से आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के साथ निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है और सभी 13 सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इससे बाजारों पर निकट भविष्य में दबाव बना रह सकता है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने मंगलवार को लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी, जो तीन महीनों में उनकी सबसे तेज एकदिनी गिरावट रही। वहीं, बुधवार को घरेलू बाजार एक स्थानीय अवकाश के कारण बंद रहे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 30 अंक गिरकर 80,754 पर खुला। खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट गहरा गई। सुबह 9:21 बजे यह 533.67 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट लेकर 80,252 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ 24,695 अंक पर खुला। हालांकि, सपाट ओपनिंग के बाद इंडेक्स में बिकवाली हावी हो गई। सुबह 9:23 बजे यह 174.55 अंक या 0.71 प्रतिशत गिरकर 24,537 पर ट्रेड कर रहा था।
10 मिनट में 4.14 लाख करोड़ रुपये डूबे
बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के कारोबार शुरू होने के 10 मिनट के भीतर 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार (26 अगस्त) को 449,95,068 करोड़ रुपये था। सुबह 9:25 बजे यह 445,80,332 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह, निवेशकों को 414,736 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 30 अंक गिरकर 80,754 पर खुला। खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट गहरा गई। सुबह 9:21 बजे यह 533.67 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट लेकर 80,252 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ 24,695 अंक पर खुला। हालांकि, सपाट ओपनिंग के बाद इंडेक्स में बिकवाली हावी हो गई। सुबह 9:23 बजे यह 174.55 अंक या 0.71 प्रतिशत गिरकर 24,537 पर ट्रेड कर रहा था।
10 मिनट में 4.14 लाख करोड़ रुपये डूबे
बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के कारोबार शुरू होने के 10 मिनट के भीतर 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार (26 अगस्त) को 449,95,068 करोड़ रुपये था। सुबह 9:25 बजे यह 445,80,332 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह, निवेशकों को 414,736 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।