अमेरिका ने भेजा भारत को टैरिफ का नोटिस, आर्थिक रिश्तों में नया तनाव

 अमेरिका ने भेजा भारत को टैरिफ का नोटिस, आर्थिक रिश्तों में नया तनाव
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक रिश्तों में एक नया तनाव उभर आया है। मंगलवार को अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भारत को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 27 अगस्त 2025 से अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले कई भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। यह कदम रूस से अमेरिका को मिली धमकियों के जवाब में उठाया गया है, लेकिन इसका सीधा असर भारतीय निर्यातकों और छोटे उद्योगों पर पड़ेगा।
27 अगस्त को 12:01 बजे के बाद भारतीय समान पर नया टैरिफ
अमेरिकी नोटिस के मुताबिक, 27 अगस्त को 12:01 बजे के बाद जो भी भारतीय सामान अमेरिका में उपयोग के लिए लाया जाएगा या किसी गोदाम से निकाला जाएगा, उस पर नया टैरिफ लागू होगा। इस सूची में कई भारतीय उत्पाद शामिल हैं, हालांकि अभी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह फैसला अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मद्देनजर लिया गया है। रूस से अमेरिका को मिली धमकियों और भू-राजनीतिक तनाव के बीच अमेरिका ने पहले ही रूस से आने वाले कच्चे तेल, पेट्रोलियम और उनसे बने उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी थी। अब इस नीति के दायरे में भारत भी आ गया है।
अमेरिकी प्रशासन ने इस नोटिस में स्पष्ट किया है कि यह कदम कार्यकारी आदेश 14066 के तहत उठाया गया है। इस आदेश का उद्देश्य रूस से जुड़े आर्थिक जोखिमों और सुरक्षा खतरों को कम करना है। अमेरिका का दावा है कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में उसके आर्थिक और ऊर्जा सुरक्षा हितों को गंभीर खतरा है। इसलिए भारत सहित अन्य देशों के साथ भी यह नीति लागू की जा रही है।
भारतीय निर्यातकों की चिंता बढ़ी
भारतीय निर्यातकों के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है। अमेरिका भारत के लिए एक बड़ा निर्यात बाजार है। टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग गुड्स, फार्मा और कृषि उत्पादों पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से भारतीय छोटे और मध्यम उद्योगों पर सबसे ज्यादा दबाव आएगा।