OIL और BPCL का संयुक्त उपक्रम: अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित होगा

 OIL और BPCL का संयुक्त उपक्रम: अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित होगा

Political Trust

दिल्ली -ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), दोनों महारत्न सार्वजनिक उपक्रमों ने आज बीपीसीएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क की स्थापना हेतु संयुक्त उपक्रम समझौते (JVA) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर OIL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रंजीत राठ और BPCL के निदेशक (रिफाइनरीज) एवं अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  संजय खन्ना उपस्थित रहे।

संयुक्त उपक्रम कंपनी (JVC) के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश में व्यापक गैस वितरण नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसके तहत कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) स्टेशन तथा घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल राज्य में स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी और देश की गैस-आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

डॉ. रंजीत राठ, CMD, OIL ने कहा कि “अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन की स्थापना स्वच्छ और विश्वसनीय ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है। OIL का इस राज्य में हाइड्रोकार्बन उत्पादन का गौरवशाली इतिहास रहा है और कुमचाई-कुसिजन गैस पाइपलाइन के शुभारंभ ने भारत सरकार की हाइड्रोकार्बन दृष्टि को और मजबूत किया है।”

वहीं,  संजय खन्ना, CMD, BPCL ने कहा कि “यह संयुक्त उपक्रम भारत में, विशेषकर उत्तर-पूर्व में, स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच को विस्तारित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। अरुणाचल प्रदेश अपार संभावनाओं वाला राज्य है और इस पहल के माध्यम से हम सतत विकास, जीवन स्तर में सुधार और गैस-आधारित अर्थव्यवस्था के राष्ट्रीय लक्ष्य में योगदान करेंगे।”

यह संयुक्त कंपनी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा 12वें CGD बिड राउंड में OIL-BPCL कंसोर्टियम को प्रदान किए गए प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करेगी।