ग्रेटर नोएडा में कार की टक्कर से बाइक सवार चार किशोरों की मौत

 ग्रेटर नोएडा में कार की टक्कर से बाइक सवार चार किशोरों की मौत
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में कार की टक्कर से बाइक सवार चार किशोरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों किशोरों की लाश सड़क पर बिखर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सभी किशोरों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चारों को मृत घोषित कर दिया।
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर आज सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पर चार किशोरों की जान चली गई। सभी मृतक दोस्त एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे के शिकार चारों किशोरों को सेक्टर-39 जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक किशोरों की उम्र 16 से 18 के बीच
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। सभी की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है। चारों दोस्त सोमवार को टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर अचानक सामने से आ रही वैगनआर कार (नंबर यूपी 16 सीआर 3293) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
कार और चालक हिरासत में
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों किशोर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और किशोरों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उपचार के दौरान चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में ले लिया है और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गांव में गमगीन माहौल
मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। गांव में मातम पसरा हुआ है। एक साथ चार युवा दोस्तों की मौत से गांव में गमगीन माहौल है।