लखनऊ। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला कल सोमवार 25 अगस्त को लखनऊ स्थित अपने घर पहुंचेगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। बड़े ही धूमधाम से उनका स्वगत किया जाएगा। छह मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। उनके आने से पहले त्रिवेणी नगर स्थित उनके अवास के सामने सीमेंटेड सड़क बना दी गई है। उनका पूरा घर सजाया गया है। पिता शंभू दयाल मिश्रा और बहन सुची मिश्रा ने अमर उजाला से बातचीत में खुशी जाहिर की। शुभांशु के स्वागत के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की। बहन ने कहा कि वह भाई को राखी बांधकर उनका स्वागत करेंगी। पड़ोसी ने बताया कि बचपन में कुत्तों से शुभांशु को खास लगाव था। वह डागी के साथ खेलते रहते थे। इस मौके पर शुभांशु के स्वागत में बंदनवार से घर सजाया गया है। हालांकि, तीन दिन के लखनऊ प्रवास में शुभांशु विशेष सुरक्षा में नैमिष गेस्ट हाउस में रुकेंगे।