नई दिल्ली। भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को अल्जीरिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। उनकी यात्रा से भारत और अल्जीरिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में वृद्धि होगी। एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने कहा कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज अल्जीरिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। यह यात्रा आपसी समझ को गहरा करने, साझा हितों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी, जो विदेशों में भारत की रणनीतिक गतिविधियों को मजबूत करने में सेना की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करेगी।