लखनऊ। आज सोमवार को अंतरिक्ष यात्रा से वापस लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहजनपद लखनऊ पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ लखनऊवासी उनके स्वागत को आतुर हैं। उनके मोहल्ले त्रिवेणी नगर में जश्न का माहौल है। लखनऊ शहर में चारों ओर ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर्स लगे हैं।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एयरपोर्ट से सीधा गेस्ट हाउस जाने के लिए निकले। इस दौरान रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचने पर बच्चों और प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी उनका स्वागत किया।शुभांशु के आने से पहले त्रिवेणी नगर स्थित उनके अवास को सजाया गया है। घर के सामने सीमेंटेड सड़क बना दी गई है। इसके साथ ही त्रिवेणी नगर वार्ड की एक सड़क का नाम भी शुभांशु शुक्ला मार्ग होगा।