IRCTC कराएगा 9 दिन में 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन, बुक करें टूर पैकेज  

 IRCTC कराएगा 9 दिन में 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन, बुक करें टूर पैकेज  
नई दिल्ली। IRCTC 9 दिन में 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन कराएगा। अगर ज्योतिर्लिंग दर्शन करना चाहते हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है। IRCTC ने ‘पांच (05) ज्योतिर्लिंग दर्शन’ टूर पैकेज की घोषणा की है जिसमें श्रद्धालु एक ही यात्रा में महाकालेश्वर ओंकारेश्वर त्र्यंबकेश्वर भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।
यदि आप मानसून सीजन में ज्योतिर्लिंग दर्शन करना चाहते हैं तो आपके के लिए खुशखबरी है। IRCTC ने ‘पांच (05) ज्योतिर्लिंग दर्शन’ टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) की घोषणा की है, जिसमें श्रद्धालु एक ही यात्रा में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 2AC, 3AC और स्लीपर क्लास में कराई जाएगी।
यात्रा की खास बातें
इस खास धार्मिक पर्यटन का समय 8 रात और 9 दिन का है। यात्रा का रूट नागपुर से शुरू होकर उज्जैन (जहाँ महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन होंगे), नासिक (त्र्यंबकेश्वर), पुणे (भीमाशंकर) और औरंगाबाद (घृष्णेश्वर) तक तय है।
इस यात्रा के लिए कुल 630 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें स्लीपर क्लास की 228 सीटें, 3AC की 350 सीटें और 2AC की 52 सीटें शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्टेशन सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, धारमाबाद, मुदखेड़, नांदेड़ और पूरना तय किए गए हैं। यह यात्रा धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा अवसर है, जिसमें वे ज्योतिर्लिंग स्थलों के दर्शन एक ही यात्रा में कर सकते हैं।