म्यूचुअल फंड की स्कीमों ने जुलाई में जुटाए 30416 करोड़ रुपये
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 15, 2025
- 0
- 31
- 1 minute read

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड की नई स्कीमें आईपीओ की तरह बाजार से पैसे जुटा रही हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में कुल 30 ओपन एंडेड स्कीम लॉन्च की गईं। इनके जरिये फंड हाउसों ने 30,416 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। नई फंड स्कीमों में खुदरा निवेशकों का अच्छा योगदान मिल रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि इस समय वैश्विक कंपनियां भारत में ध्यान केंद्रित कर रही हैं। ऐसे में विनिर्माण क्षेत्र पर कई फंड हाउस नई स्कीम लॉन्च कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है। निप्पॉन इंडिया का मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ और मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स फंड इस समय खुला है, जो 20 अगस्त को बंद होगा। यह नया फंड ऐसे समय पर लाया गया है, जब भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र फिर से तेजी पकड़ रहा है। एपल जैसी बड़ी कंपनियां अपना उत्पादन भारत में ला रही हैं और देश खुद को वैश्विक विनिर्माण हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।