मेक्सिको में मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट बंद; जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

 मेक्सिको में मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट बंद; जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
मेक्सिको। अमेरिका के मेक्सिको में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य हवाई अड्डे पर दूसरे दिन भी कई घंटों तक उड़ानें बंद रहीं। वहीं, शहर के मुख्य चौक में सिर्फ 20 मिनट में ही तीन इंच तक पानी भर गया, जिसके चलते 1952 का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, शहर के दक्षिणी हिस्से में सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और कारें बहने लगीं।
बारिश ने 73 साल का रिकॉर्ड टूटा
मेक्सिको सिटी में मूसलाधार बारिश से 73 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य हवाई अड्डे पर लगातार दूसरे दिन भी कई घंटों तक उड़ानें बंद रहीं, जिससे लैटिन अमेरिका के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं, बारिश से जन-जीवन भी बुरी तरह प्रभावित रहा। उड़ानों में यह रुकावट ऐसे समय में आई है, जब शहर में पिछले कई वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। इसके चलते शहर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ आ गई है। भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) कम से कम चार घंटे तक सभी उड़ानें निलंबित रहीं। इसके अलावा, विमानन अधिकारी एक रनवे को चालू करने में सफल रहे। हालांकि, अधिकांश उड़ानें अभी भी बंद हैं।
यात्रियों ने उड़ानें रद्द होने की दी सूचना
मेक्सिको की राजधानी में भारी बारिश के कारण यात्रियों ने इस सप्ताह कई उड़ानों के रद्द होने या देरी की सूचना दी। 69 वर्षीय एलिसिया निकानोर ने बताया कि रविवार को उत्तरी शहर तिजुआना जाने वाली उनकी उड़ान रद्द कर दी गई। जब वह मंगलवार सुबह फिर से फ्लाइट पकड़ने आईं तो वह भी रद्द कर दी गई। उन्होंने एयरलाइन से कहा कि उन्हें डॉक्टर के पास जरूरी अपॉइनमेंट के लिए जाना है, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।