हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव संसद में स्वीकार

 हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव संसद में स्वीकार
नई दिल्ली। आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 31 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव मिला। प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। मामले में कमेटी का एलान भी कर दिया गया। कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश जसटिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्ताव और वरिष्ठ वकील बीवी आचार्य शामिल हैं।
इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों को 6 से 9 सितंबर तक दिल्ली में रहने के लिए कहा गया है। 6 से 9 सितंबत तक भाजपा सांसदों को एक कार्यशाला दिल्ली में आयोजित की जाएगी। जहां सांसद संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वर्तमान मुद्दों और पार्टी की रणनीति प्रस्तुत की जाएगी।