चेन्नई। आज सुबह चेन्नई में एक कार्गो विमान के इंजन में आग लग गई। गनीमत रही कि विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग करवा ली गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को चेन्नई आ रही एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ान के एक इंजन में आग लग गई। विमान के उतरने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उड़ान मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से आ रही थी।
लैंडिंग के दौरान मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में आग लग गई। जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया। कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं हुई। पायलटों ने सूझबूझ के साथ विमान को सुरक्षित उतारा।