रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, जलभराव से लोग परेशान

 रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, जलभराव से लोग परेशान

नई दिल्ली। आज रक्षाबंधन पर दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद शहरों में शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। रक्षा बंधन के त्योहार पर बारिश के बीच जलभराव हो गया है। भारत मंडपम के सामने जल भराव हो गया है। जिसके बाद अंडरपास को बंद कर दिया है। सुबह हुई तेज बारिश ने सरकार की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी।
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश से दिल्ली और नोएडा के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे तक लगातार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
दिल्ली के वसंत कुंज, आरके पुरम, कनॉट प्लेस और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में तेज बारिश हो रही है। सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण पंचकुइयां मार्ग पर जलभराव की खबर है।
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश के कारण एम्स के पास यातायात ठप हो गया है। राजधानी में भारी बारिश के बाद बारापुला पुल के पास वाहनों की धीमी गति और जाम देखा गया। मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।