प्रीमियम सुविधाओं से लैस किफायती अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द होगी सीतामढ़ी से शुरू

Political Trust
New Delhi -सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज और बगहा के लोगों के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। रेल सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार दौरे के दौरान सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बिहार को मिलने वाली यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन होगी। इससे पहले दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल, मालदा टाउन से बेंगलुरू, सहरसा से मुंबई और पटना से नई दिल्ली के बीच इस तरह की ट्रेनों का संचालन हो चुका है। अब सीतामढ़ी से चलने वाली यह ट्रेन भी राज्य के कई इलाकों को दिल्ली से जोड़ेगी।
अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया गया है। यह ट्रेन विशेष रूप से मध्य और निम्न आय वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इसमें स्लीपर और जनरल क्लास के कोचों के साथ कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
नई अमृत भारत 2.0 ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, रेडियम एलिमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप, एयर स्प्रिंग बॉडी, इलेक्ट्रो न्यूमेटिक फ्लशिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक सॉप डिस्पेंसर, फायर सप्रेशन सिस्टम जैसी प्रीमियम सुविधाएं मौजूद हैं।
130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम यह ट्रेन देश में पहली बार सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम, ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम, फायर डिटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक बैक और बाहरी इमरजेंसी लाइट्स जैसी सुविधाओं से लैस की गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार देशभर में 100 नए अमृत भारत रेक तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा। यह ट्रेनें लो-बजट में सुविधाजनक, सुरक्षित और हाईटेक सफर का नया विकल्प बन रही हैं।