कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर फिर हुई फायरिंग, एक महीने में दूसरी बार हुआ हमला

 कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर फिर हुई फायरिंग, एक महीने में दूसरी बार हुआ हमला
टोरंटो। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की गई है। कपिल शर्मा के कैफे पर महीने भर में दूसरी बार फायरिंग की गई है। इससे कपिल शर्मा फिर से चर्चाओं में आ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है। जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है। गोल्डी ने ये दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। पुलिस इस मामले की जांच पर जुट गई है। हालांकि, अभी तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गोल्डी ढिल्लों का पोस्ट
गोल्डी ढिल्लों के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें गैंगस्टर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है, “जय श्री राम। सत श्री अकाल, सभी भाइयों को राम राम। सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में आज हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली है। हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर वह जवाब नहीं देता है, तो हम जल्द ही मुंबई में अगली कार्रवाई करेंगे।” दूसरी बार हुए इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स गोलियां चलाता नजर आ रहा है।