ट्रंप के टैरिफ के असर से सेंसेक्स 200 गिरा, निफ्टी 24500 के करीब
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 7, 2025
- 0
- 36
- 1 minute read

नई दिल्ली। डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है। भारत की रूस से लगातार कच्चे तेल खरीदने का हवाला देते हुए भारत से आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं। बाजार खुलने के बाद एनएसई निफ्टी 50 7.8 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,495 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 253 अंक या 0.32 फीसदी गिरकर 80,290 के स्तर पर आ गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत की रूस से लगातार कच्चे तेल खरीदने का हवाला देते हुए भारत से आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसे मिलाकर भारत पर कुल टैरिफ अब 50 फीसदी हो गया है।
भारत अमेरिका को होने वाले लगभग सभी व्यापारिक निर्यातों में चीन सहित अधिकांश देशों के मुकाबले अब पिछड़ता दिख रहा है। 50 फीसदी शुल्क विश्व व्यापार संगठन के तहत मान्य मौजूदा शुल्क के अतिरिक्त है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह ही भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस शुल्क के लागू होने से चंद घंटे पहले अतिरिक्त शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद लागू होगा।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल?
ट्रंप के सेमीकंडक्टर और चिप आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद एशिया बाजारों में बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। हालांकि, अमेरिका में मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनियों को इससे छूट रहेगी। जापान का निक्केई 225 और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 स्थिर रहे। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.12 प्रतिशत गिर गया।
वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स कंपनियों के मजबूत नतीजों और अमेरिकी यील्ड में वृद्धि के चलते बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी कंपनियों से भरे नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रोडर एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.18 प्रतिशत चढ़ा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत की रूस से लगातार कच्चे तेल खरीदने का हवाला देते हुए भारत से आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसे मिलाकर भारत पर कुल टैरिफ अब 50 फीसदी हो गया है।
भारत अमेरिका को होने वाले लगभग सभी व्यापारिक निर्यातों में चीन सहित अधिकांश देशों के मुकाबले अब पिछड़ता दिख रहा है। 50 फीसदी शुल्क विश्व व्यापार संगठन के तहत मान्य मौजूदा शुल्क के अतिरिक्त है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह ही भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस शुल्क के लागू होने से चंद घंटे पहले अतिरिक्त शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद लागू होगा।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल?
ट्रंप के सेमीकंडक्टर और चिप आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद एशिया बाजारों में बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। हालांकि, अमेरिका में मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनियों को इससे छूट रहेगी। जापान का निक्केई 225 और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 स्थिर रहे। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.12 प्रतिशत गिर गया।
वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स कंपनियों के मजबूत नतीजों और अमेरिकी यील्ड में वृद्धि के चलते बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी कंपनियों से भरे नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रोडर एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.18 प्रतिशत चढ़ा।