नई दिल्ली। आज महीने के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई है। यूएसए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय आयात पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार के आज कमजोरी के साथ खुले हैं। शेयर बाजार में आज 31 जुलाई को जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 683 अंक फिसलकर 80,798 के पास ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 209 अंक लुढ़कर 24,675 के पास कारोबार कर रहा है। सभी सेक्टर्स लाल निशान में नजर आ रहे है। लाल निशान में नजर आए सभी सेक्टोरल इंडेक्स
9:31 बजे पर निफ्टी ऑटो में 0.99%, निफ्टी पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में 0.66% और 0.52% की गिरावट दिख रही है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स 1-1 फीसदी फिसल गए हैं। India VIX 7.4% तक उछल गया है। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 आज 0.75% और 0.46% तक लुढ़क गए हैं।